Eye flu treatment in Hindi- यानि आँख आना , दुखनि , आँखो का लाल होना , आँखो का चिपकना , आँखो में सूजन आना इस तरह के सभी लक्षण ऑय फ्लू के अंतरगत ही आता है और यह ऐसी बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को और दूसरे से तीसरे और वह पुरे परिवार और बाकि सभी मिलाने वालो तक फेल जाती है अगर सावधानी नहीं राखी जाये तो इस आर्टिकल में हम जानेगे Eye flu treatment in Hindi
ऑय फ्लू के लक्षण ( Symptoms of eye flu )
ऑय फ्लू के तीन मुख्य लक्षण होते है |
- आँखो का लाल होना |
- आँखो का चिपकना |
- आँखो की पलकों के आस पास सूजन आना यह तीन मुख्य लक्षण होते है ऑय फ्लू के |
इसमें ज्यादातर आपकी आँखो पर या नजर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है पर कई बार आँखो में धुंधलापन आता है क्योकि जो आपकी आखे चिपकती है उसमे गाढ़ा गाढ़ा कीचड़ निकलता है उसकी वजह से कही बार आपकी आखे धुंधली हो जाती है आपको दिखना थोड़ा कम हो जाता है पर अगर आप आँखो को धोले या फिर उनको साफ कर ले तो वह साफ हो जाती है |
ऑय फ्लू होता क्यों हैं | ( Why does eye flu occur )
- ऑय फ्लू ज्यादातर जब बरसातों का मौसम होता है जब वातावरण की नमि बढ़ जाती है तो उस समय जो इंफेक्शन है वो ज्यादा सामान्य हो जाता है या ज्यादा फैलता है |
- दूसरी बात उस समय पर ( Communicable Diseases ) यानिकि एक दूसरे के संपर्क में आने से फ़ैल सकती है वो भी बढ़ जाता है तो उस दौरान इस मौसम में अगर आपने ऐसी वस्तु जैसे मेने इस टेबल पर हाथ लगाया और मेने उसी हाथ से आँखो में मसलना शुरू कर दिया तो यहाँ के इन्फेक्शन अपनी आँखो में चले जाते है |
- अगर आपकी इम्युनिटी कम है अगर मौसम में नमी ज्यादा है तो वो इन्फेक्शन जो है आपकी आँख को पकड़ लेगा और उसमे बढ़ना शुरू हो जाएगी और जब आप उठेंगे तो आपकी आखे सूजी होगी चिपकी होगी और लाल होगी और आपको हल्का हल्का बिच बिच में धुंधला भी दिख सकता है |
ध्यान दे
- Eye flu treatment in Hindi ध्यान देने जैसी बाते अगर eye flu हो जाये तो आपको अपने आखो के विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए तो वह आपको एंटीबायोटिक और एंटीड्रॉप्स देंगे जिससे ठीक होने में 3 दिन से 15 दिन तक भी लग सकते है और जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए दवाई समय पर लेनी होगी |
- और सबसे जरुरी बात आपके कॉमन टॉवेल अपने रुमाल यानि अपने कॉमन चीजों का इस्तेमाल घर के बाकि व्यक्ति को न करने दे , ऑय फ्लू जो है वो कभी – भी देखने से नहीं फैलता तो ज्यादातर लोग सोचते हैं इसको ऑय फ्लू है इसकी तरफ मत देखो तो ऐसा नहीं होता यह फैलता है छुने से यदि आपको ऑय फ्लू है आपने अपनी आँखों को छूवा है उसके बाद आपने रुमाल या तोलिया से आपने हाथ साफ किये और उसी तोलिये से किसी दूसरे ने किये तो उसको भी हो सकता है |
- तो साधारण सी बात है अपनी सामान्य सी चीजों का इस्तेमाल ना करें अपने हातों सेनेटाईज करें और अगर आप अपने किसी ऑय फ्लू वाले रिश्तेदार को दवाई दाल भी रहे है तो वो डालने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोये तो वह नहीं फैलेगा और आँखों में दवाई नियमित रूप से डाले और उन्हें उसे 15 दिन का समय दे वो बिलकुल ठीक हो जायेंगे बिलकुल घबराने वाली बात नहीं है |
इलाज और घरेलू उपचार
Eye flu treatment in Hindi में हम जानेगे इलाज और घरेलु उपचार
गुलाब जल–
गुलाब जल के दो बून्द दिन में तीन बार डालने से आँखों के इन्फेक्शन में आराम आता है |
गर्म सिकाई –
ऑय फ्लू से राहत पाने के लिए पलके बंद कर ले और किसी साफ कपड़े या तोलिये को गर्म करके आँखों की सिकाई करे कपड़े को गर्म पानी से भिगो कर भी सिकाई की जा सकती है |
ठंडी सिकाई –
ठंडी सिकाई के लिए तोलिये या कपड़े ने बर्फ का टुकड़ा रख कर भी सिकाई की जा सकती है ऐसा दिन में तीन से चार बार करने पर ऑय फ्लू में राहत मिलती है |
नमक का पानी –
नमक का पानी आँखों के संक्रमण के लिए सबसे प्रभावी है घरेलू उपचार में से एक माना गया है खारापन आँखों की बूंदो के समान होता है जो आपकी आँखों को प्राकृतिक रूप से सही करने का तरीका है नमक में रोगाणुरोधी गुण होते है ऑय फ्लू में एक चुटकी नमक सादे पनि में डाल कर आँखों को धोने से जल्द राहत मिल जाती है |
टी बैग से सिकाई –
आँखों के संक्रमण के लिए टी बैग एक प्रभावी घरेलू उपचार हो सकता है शोध के अनुसार कुछ प्रकार की चाय में सूजन रोधी गुण पाए जाते है आँखे बंद करके ठंडे टी बैग्स को उन पर रखे माना जाता है की ऐसा करने से ऑय फ्लू के कारण आ रहे सूजन में तो राहत तो मिलती ही है साथ ही संक्रमण के कारण हो रही जलन भी दूर हो जाती है
फिटकरी और नीबू का प्रयोग –
आँखों में संक्रमण होते ही एक ग्लास पानी में दो बून्द नीबू का रस और चुटकी भर फिटकरी का पाउडर मिलाकर छान ले और इसे आँखों को धोए माना जाता है की यह मिश्रण एंटीसेप्टिक का काम करता है जो आँखों के संक्रमण में काफी मदद कर सकता है
आलू –
आलू की चिर आँख पर 10 मिनिट रखने से आँखों को आराम मिलता है |
I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE …….