हम समझेंगे मानव नेत्र का सचित्र वर्णन ,मानव के पास पांच ज्ञान इन्द्रिय होती है जिससे हम जानकारी लेते है हम सूंघ कर जानकारी लेते है, हम सुन कर जानकारी लेते है, किसी भी चीज को चख कर जानकारी लेते है, छू कर जानकारी लेते है और हम देख कर भी जानकारिया लेते है और इन पांच ज्ञान इन्द्रियों में 80% जानकारी हम नेत्रों से लेते है मतलब अगर चार इन्द्रियां काम करना बंद कर दे तो एक ही इंद्री हमें बचाती है यानि मानव नेत्र , यह हमरे शरीर का सबसे महत्व पूर्ण हिस्सा होता है आये जानते है मानव नेत्र का सचित्र वर्णन के बारे में
Eyes ( मानव नेत्र )
- मानव नेत्र सवेदनशील आंग होता है यह देखने में मदद करती है
Eyes is a Sensory Organ which is responsible for Vision.
- मानव में दो नेत्र होते है यह ऑर्बिटल कैविटी में स्थित रहते है
Human has two eyes which is located in Orbital Cavity.
- यह ओवल आकृति की होती है एवं का क्षेत्रफल 2.5 सेंटीमीटर होता है
It is in Oval shape and Diameter Is 2.5 cm
नेत्र की संरचना ( Structure of Eyes )
- आँख भोह ( Eye Brow )
- पलके ( Eye Lids)
- लेक्रिमलग्रंथि ( Lacrimal Gland)
नेत्र की परते (Layer of Eyes)
- ऊपरी परत ( Outer Layer)
- मध्य परत ( Middle Layer )
- आंतरिक परत ( Inner Layer)
महत्वपूर्ण अंग ( Accessories Organ )
आँख भौह ( Eye Brow )
- इनमे छोटे – छोटे हेयर फॉलिकल्स उपस्थित रहते है |
In eye brow hair follicles present.
- यह नेत्र को धूल से बचाते है
It prevent the eye from dust.
पलके ( Eye Lids )
- यह पतली त्वचा की परत के ऊपर पाए जाते है |
It is lined by thin layer of skin.
- यह नेत्र को सुरक्षा प्रदान करते है |
It prevents eye from damaged .
लैक्रिमल ग्रंथि (Lacrimal Gland )
- इसे अश्रु ग्रन्थ भी खा जाता है |
It is also called Tear gland .
- यह ग्रंथि दोनों नेत्र के अंदर होती है |
It is present in both eyes .
- यह ग्रंथि अश्रु बनाती है जो की नेत्र को साफ करते है |
This gland produce Tear which clean the eyes.
नेत्र की परते (layer of eyes)
ऊपरी परत ( Outer Layer)
- यह फाइबर्स की पतली परत होती है |
It is lined by fibrous layer
- यहाँ पर दो भागो से मिलकर बनती है कॉर्निया और स्क्लेरा |
This layer made up to part cornea and sclera.
कार्निया ( Cornea)
- यह पारदर्शी परत होती है | और यह नेत्र के अंदर आने वाले प्रकार को मोड़ देती है |
This is transparent layer which is banned the Ray of light .
- इसका मुख्य कार्य प्रकाश का परावर्तन करना होता है |
It is main function is Reflection .
स्क्लेरा (sclera)
- इसे नेत्र का सफ़ेद भाग भी कहते है |
It is also called white part of Eyes.
- यह कॉलेज़न फाइबर से मिलकर बनते है |
It is made up by collagen fibres.
- इसकी मोटाई 1mm होती है |
Its thickness is 1mm
- यह नेत्र गेंद को सुरक्षा देती है |
It provide protection to eye ball
मध्य परत ( middle layer)
- यह परत वेस्कुलर होती है |
This is vascular layer.
- इस परत को युविआ भी कहते है |
It is also called Uvea .
- इस परत के कई भाग होता है |
- इरिश ( lrish)
- कोरोइड ( choroid)
- सीलेरी बॉडी ( Cilliary Body)
I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE…..