WHAT IS PCOD
WHAT IS PCOD
PCOD – यानि पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम – हैरानी की बात यह है की हर चार से पांच महिलाओ में एक को पीसीओडी या पीसीओस हो सकता है 70% महिलाओ को तो यह भी पता नहीं होता की उनको PCOD है इसलिए में आज आपको PCOS या PCOD की जानकारी दूंगी ज्यादातर हमने देखा की हम पीसीओडी और पीसीओस को एक ही चीज मानते है दोनों एक ही चीज तो है पर दोनों के बिच में थोड़ा सा अंतर है इस अंतर के बारे में हम आपको जानकारी देंगे पर जो चीज दोनों PCOD या PCOS में सामान है वह यह है की दोनों अंडाशय की समस्या है और हार्मोन के अंसंतुअलन के कारन होती है कहि महिलाओ के मन में यह शंका होती है की मुझे PCOD या PCOS क्यों हुआ था अगर में शादीशुदा हु तो में गर्भवती हो सकती हु या नहीं यह सब होने का कारण हमारे जींस होते है जींस का मतलब जन्म से ही यह बात तय है की हमें PCOD या PCOS होगा या नहीं PCOD उन महिलाओ में होता है जिनके परिवार में यह समस्या पहले से किसी को हो साथ ही साथ PCOD होता है तब भी हमारी माँ या हमारी बहन को भी कुछ ऐसी समस्या रही हु PCOD उन महिलाओ में ज्यादा होता है जो बहुत तनाव से गुजरती है जिनकी नींद काम होती है या कही बारी आपकी जीवन शैली ही PCOD के कारण बन सकती है जीवन शैली के मतलब से हमारा खान पान असंतुलित होना हो सकता है खाने में ज्यादा चीनी या ज्यादा तेल था फिर मेदा का ज्यादा इस्तेमाल करते है यह भी हो सकता है आप शाररिक कार्य कम करती है तो यह साडी बात मिलकर हमें या PCOS की दिक्कत दे सकती है जैसे की हमने आपको बताया की यह हार्मोनल असंतुलन की वजह से होता है पुरे शरीर के अंदर हार्मोन होते है
FSH को हम (Follicular Stimulating Hormone ) कहते है और LH को ( Luteinizing Hormone ) कहते है ये दोनों ही हार्मोन कहते है यह दोनों ही हार्मोन हमारे शरीर मे जो अंडाशय में अंडा तैयार करने में मदद करते करते है और उसको रिलीज करते है यानि ओविलेशन में मदद करते है जब हमें पीसीओडी या पीसीओस होता है तो LH का लेवल बढ़ जाता है और FSH या तो नार्मल रहता है या तो कम हो जाता है अब देखिये आप की दोनों ही हार्मोन बिगड़ गए है इसकी वजह से क्या होता है जो हमारे अंडा है वह सही क्वालिटी और सही साइज़ का नहीं बन पाता और ना ही उसकी ओविलेशन होती है अगर ओविलेशन नहीं होगी तो अंडा तैयार नहीं होगा तो आगे जा कर आपको प्रेग्नेंट होने में दिक्क्त हो सकती है और हमारे पीरियड्स भी अनियमित हो जाते है
Nice blog