दांत में दर्द
दांत में दर्द होना एक अवांछित स्थिति हे जो की किसी को भी परेशान कर सकती है यह दर्द अक्सर असहनीय होता है इस दर्द में व्यक्ति का खाना , सोना , पीना एवं नार्मल रहना मुश्किल हो जाता है इस लेख में हम दांत में दर्द के कारण , लक्षण , इलाज , और उपायों पर चर्चा करेंगे इस आर्टिकल में हम जानेगे कारण , लक्षण , घरेलू उपचार |
कारण
- दांत केवटीज ( कीड़े ) और मसूड़ों में संक्रमण होता है
- दांतो में केविटी या दांत का कानल या रूट इन्फेक्शन से होने वाला अत्यधिक तकलीफ देता है
- एवं अधिक मीठी चीज़ो का सेवन करने से भी दांतो में दर्द होता है
- मौसम के वजह से भी दांतो में दर्द होता हे
- अत्यधिक ठन्डे पानी का सेवन करने से होता है
- स्मोकिंग करने से भी दांतो में दर्द होता है
- गर्मी के मौसम में भी दांतो में अधिक दर्द होता है |
लक्षण
- दांत में तेज या धीमा दर्द
- दांतो में सूजन , गमो का सूजन
- खाना खाने में तकलीफ होना
- हिज दांत में दर्द होता उसमे तेज दर्द होना
- दांतो में अंदर ही अंदर दर्द होना
- सर दर्द भी होता है कभी कभी |
उपचार
दांत में दर्द से बचाव के लिए नियमित रूप से सफाई करे स्वस्थ आहार ले डेंटिस्ट की सलाह का पालन करे इसके आलावा आपको ठंडा गरम साथ खाने से बचना चाहिए एवं अधिक ठंडा गरम खाने से बचना चाहिए अधिक मीठा खाने से बचना चाहिए जंकफूड या चिपचिपा खाने के बाद दांतो की सफाई करनी चाहिए दोनों टाइम ब्रश करना चाहिए नशीली चीज़ो का प्रयोग नहीं करना चाहिए स्मोकिंग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए है|
दांतो का दर्द के लिए घरेलु उपाय
दांतो के सफाई एवं मजबूती के लिए नमक हल्दी एवं सरसो के तेल के मिसरण से दांतो की सफाई से करने से दांतो की जेड मजबूत होती है एवं दांत रोग मुक्त रहने है आइब्रोफेन या एस्पिरिन का उपयोग करना चाहिए गरम पानी से बानी चाय का सेवन करे लावा टूथपेस्ट का उपयोग करे और मुख्यतः डेंटिस्ट की सलाह ले |
I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE..