फेफड़े के कैंसर के लक्षण – फेफड़े का कैंसर या लंग कैंसर फेफड़े के कैंसर के लक्षण को पहचानना मुश्किल होता है पर ज्यादातर फेफड़े का कैंसर उन्ही में देखा जाता है जो धूम्रपान एवं नशा करते है लेकिन कैंसर होने की वजह दूसरी भी हो सकती है आइए जानते है फेफड़े के कैंसर के लक्षण-
फेफड़े के कैंसर के शुरुआती लक्षण –
फेफड़े के कैंसर के शुरुवाती लक्षण दिखाई नहीं देते है इन्हे पहचानना मुश्किल होता है सामान्यतः जब हम इसके लक्षणों की बात करे तो यह तीन प्रकार के होते है लंग कैंसर के लक्षणों को तीन हिस्सों में बाटा जा सकता है आईये जानते है फेफड़े के कैंसर के लक्षण-
- कैंसर के सामान्य लक्षण होते है वह |
- फेफड़े की बीमारी – वो मरीज जिनके फेफड़ो में कोई भी बीमारी जैसे – फेफड़ो में गाँठ होना आदि |
- लंग कैंसर के विशेष कारण
किसी भी मरीज के कैंसर के लक्षण की बात करे तो आमतौर पर –
- मरीज का वजन कम होना |
- भूख कम लगना |
- आलस एवं कमजोरी आना काम करने की इच्छा ना होना |यह एक लम्बे कैंसर होने की सम्भावना को दर्शाता है |
- फेफड़े में कोई भी बीमारी हो चाहे वह कैंसर हो या किसी और तरह की बीमारी तो कुछ तरह के लक्षण होते है जैसे की सांस लेने में तकलीफ आना या घबराहट|
- दमे की शिकायत |
- खासी जो हफ्ते 2 हफ्ते में ना जा रही हो|
- खासी के साथ बलगम बहुत ज्यादा है साथ में खून आरा है तब हमे निशचय ही हमे यह सोचना चाहिए की दो मेजर बीमारिया –
- TV की बीमारी
- लंग कैंसर
कुछ टेस्ट के बाद हम पता कर सकते है की मरीज को वास्तव में क्या बीमारी है | कुछ ऐसे भी लक्षण होते है जो विशेष लंग कैंसर के ही होते है जैसेकि
- मरीज को सीढ़िया चढ़ने में सांस फूलने लगे |
- वजन में कमी आना |
- कभी – कभी चेहरे का फूलना |
- उंगलियों में सूजन आना यह सब ऐसे लक्षण होते है जो आमतौर पर लंग कैंसर में देखे जाते है
- छाती पीठ या कंधे में दर्द |
शुरुवात में फेफड़े के कैंसर के लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है या फिर लक्षण इतने कम होते है की उन्हें अनदेखा किया जा सके और कुछ लक्षण अन्य बीमारी के होने की वजह से नजरअंदाज करते रहते है और आप जो अनुभव करते है वह आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवनशैली पर निर्भर करता है |
कैंसर होने पर केसा लगता है
फेफड़ो का कैंसर होने पर समय के साथ खासी बड़ती जाती है लगातार वजन कम होता जाता है कमजोरी और थकान लगने लगती है सांस लेने में लकलीफ़ होती है उन्हें और छाती पीठ में दर्द होने लगता है |
नॉन – स्मॉल सेल लंग कैंसर के लक्षण
-
- सांस लेने में दर्द एवं लकलीफ़ होना |
- शरीर के अंगो या हाथ पेरो का सुन्न होना |
- त्वचा का पीला पड़ना |
- हड्डी
- सिर में दर्द या दौरे पड़ना |
- गांठे जिन्हे आप देख सकते और महसूस कर सकते है |
- हड्डी में दर्द होना |
नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर के लक्षण जैसे – जैसे ट्यूमर बढ़ते है वैसे ही धीरे – धीरे सामने आते है और शरीर के दूसरे हिस्से में फैलते है |
छोटी कोशिका फेफड़े के कैंसर के लक्षण
अधिक धूम्रपान छोटे सेल फेफड़े के कैंसर का सबसे सामान्य कारण है इस कैंसर की पहचानना तब तक मुश्किल होता है जब तक यह फेल ना जाये फेफड़ो के कैंसर के सामान्य लक्षणों के आलावा आपको ये भी अनुभव हो सकता है |
- में दर्द होना |
- हाथ पैर सुन्न होना या कमजोरी आना |
- सिर दर्द या चक्कर आना |
- गर्दन या कॉलरबोन में गांठे |
- पेरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम ( एक दुर्लभ विकार जो तंत्रिका सबंधी लक्षण पैदा करता है |
फेफड़े के कैंसर के लक्षण इलाज
लंग कैंसर के इलाज की तीन विधिया होती है |
- ऑपरेशन – यानि ऑपरेशन करके कैंसर वाले हिस्से को निकाल देना यह कैंसर के एक या दो स्टेज में ही करते है |
- सिस्टमिक थेरेपी – जिसको हम कीमो थेरेपी या टार्जेट थेरेपी और इम्यूनो थेरेपी इन तीन नामो से बुलाते है |
- रेडियो थेरेपी – जिसमे हम किरणों के द्वारा उस एरिया में सेक लगाते है और किरणों से ट्यूमर को मारने की कोशिस करते है |
इन सभी के द्वारा फेफड़ो में कैंसर में राहत मिल सकती है |
I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE …