बार बार पेशाब आना इलाज

बार बार पेशाब आना इलाज-कहि  लोगों को बार – बार पेशाब आने की समस्या होती है उन्हें 15 से 20 बार पेशाब आता है दिनभर में तो उनको यह मुसीबत लगता है और उसकी वजह से वो कहि बाहर जाने से भी परहेज करते है उन्हें कहि बार लगता है की हमे कोई बहुत बड़ी बीमारी तो नहीं है बार बार पेशाब आना इलाज करने का सोचते है  तो आइए जानते है बार-बार पेशाब आना इलाज 

पेशाब आने के बाद भी पेशाब आना 

पेशाब आने बाद भी पेशाब आना यह समस्या हमारे खानपान में ध्यान न देने की वजह से हो सकता है 

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है की पेशाब जाने के बाद भी पेशाब जैसा महसूस होता है पेशाब जाने के बाद भी पेशाब आना कही वजह से होता है अक्सर हम खाने पिने में ध्यान नहीं रखते और ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन कर लेते है इसकी वजह से यह समस्या होती है वही दिनभर में नमक न लेने या खानपान में बदलाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है लेकिन अगर यह समस्या कही दिनों से बनी हुयी है तो यह आतंरिक बीमारियों की वजह से भी हो सकता है ऐसा होने पर आप अपने डॉक्टर से परामर्श करे और चेकअप कराये |

बार-बार पेशाब आने का कारण 

जिस मरीज को बार – बार पेशाब आता है उसे (Frequent Urine) कहते है ये कहि कारणो की वजह से होता है |

  1. ज्यादा पानी पीना |
  2. गर्भावस्था में भी बार – बार पेशाब आती है |
  3. बहुत ज्यादा शराब या कैफीन का सेवन |
  4. किडनी से संबधित समस्या |
  5. तनाव या चिंता |
  6. मूत्रवर्द्धक दवाइयों का सेवन |
  7. मूत्राशय में समस्या होना |
  8. डाइबिटीज होना |
  9. मूत्रमार्ग में संक्रमण होना |
  10. किडनी या मूत्राशय में पथरी |

बार बार पेशाब आना इलाज

बार-बार पेशाब आने के लक्षण – 

  1. पेशाब का रंग बदलना |
  2. पेशाब करने की इच्छा होना पे पेशाब करने में दिक्क्त आना |
  3. पेशाब के समय दर्द या जलन होना |
  4. योनि या पेनिस से सफ़ेद पानी का जाना |
  5. बार – बार मुँह सुखना |
  6. पेशाब न रोक पाना |
  7. ठण्ड लगना या बुखार आना |

पेशाब में जलन के उपाय 

पेशाब में जलन के उपाय घर में उपलब्ध होते है –

पेशाब में जलन होना आम समस्या है यह पुरुष और महिला दोनों में हो सकती है लेकिन महिलाओ में यह अधिक होती है ये कही कारण की वजह से हो सकता है जैसे इन्फेक्शन , अधिक गर्मी , कम पानी पीना , किडनी में पथरी की वजह या फिर आप ऐसी चीजों का सेवन कर लेते जो अधिक मसालेदार हो या जिसकी तासीर अधिक गर्म हो उसकी वजह से भी यह हो सकता है |

खीरा , नींबू , क्रेनबेरी और शहद इन चारो को लेना है फिर खीरे को छीलना है फिर इसके बारीक़ टुकड़े करने के बाद में इसको पीसना है इसमें पानी मिलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि खीरे में पहले से ही ज्यादा पानी होता है इसके बाद खीरे के जूस को छानना है खीरे के जूस को एक कप लेना है इसमें एक चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिलाना इसके साथ आपको एक चम्मच क्रेनबेरी लेना है एक चम्मच क्रेनबेरी अच्छे से चबा लेना है और इसके ऊपर से आपको यह ड्रिंक पीनी है दिन में दो टाइम सुबह शाम यह लेना है यकीन मानिये ऐसा करने से पेशाब की जलन में पहले ही दिन राहत मिलेगी |

इलाज एवं घरेलू उपचार 
  1. रीठा – रीठा को रात भर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट पिने से बार – बार पेशाब आने की समस्या से राहत मिलेगी |
  2. तुलसी – कहि बार मूत्राशय में संक्रमण होने के कारण बार – बार पेशाब आता है तो तुलसी संक्रमण को रोकने में बहुत ही लाभदायक होती है सुबह – सुबह 2-3 ताजे पत्ते पीसकर एक चम्मच शहद के साथ लेने से स्वस्थ लाभ मिलता है |
  3. आवला – आवला का पीस कर इसका रस निकाल ले और इसे शहद के साथ मिलाकर दिन में दो या तीन बार पके केले के साथ लेने से लाभ मिलेगा |
  4. जीरा – 1 कप साफ पानी में 2 चम्मच जीरा डालकर तब तक उबाले जब तक वो जीरा का पानी उबलकर आधा न हो जाए इसे ठंडा होने दे फिर जीरे के बिच को चम्मच से कुचल कर छान ले फिर इसे चाय की जगह थोड़े शहद के साथ दिन में दो बार पि ले जीरा मूत्राशय के कार्यो को नियंत्रित करता है और संक्रमण को रोकता है |
  5. तिल के बीज- तिल को गुड़ के साथ मिलाकर खाने से बार – बार पेशाब आने में राहत मिलती है |
  6. दही – दही दिन में एक बार एक छोटी कटोरी खाने से आपको इस दिक्क्त से राहत मिलेगी , दही मूत्र मार्ग में संक्रमण यानि यूटीआई की वजह से बार – बार पेशाब आने की समस्या को दूर करने में मदद करता है |
  7. ग्रीन टी – ग्रीन टी में साइक्रोयल – रोधी गुण होते है एक कप गर्म पानी में 5 से 7 मिनट के लिए एक चम्मच ग्रीन टी डालकर रखे इसमें थोड़ी शहद मिला कर दिन में दो बार पिए |

इन चीजों से दूर रहे – 

जिन लोगों को बार – बार पेशाब आने की समस्या है वो इनसे दूर रहे , कच्ची प्याज , टमाटर , मसालेदार चीजे , खट्टे फल , कार्बोनेटेड ड्रिक्स , शराब , कोफ़ी आदि का सेवन न करे |

अगर बताए गए उपायों से भी राहत न मिलें तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाए और उनके द्वारा दिए गए ईलाज को बताई गयी विधि से ले तो तुरंत राहत मिलेगी |

I HOPE YOU LIKE MY ARTICLE ….

READ MORE ….

Leave a Comment

error: Content is protected !!