Kidney Kharab Ke Lakshan

 Kidney Kharab Hone Ke Lakshan 

आज के समय में लगभग हर घर में शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज़ पाए  जाते है जब शुगर और ब्लड प्रेशर अधिक हो जाता है तो इसक असर किडनी पर पड़ता है किडनी हमारे कमर के निचे बाजु में होती है किडनी सामान्य भाषा में बोली जाये तो यह फ़िल्टर करने का काम करती है तथा वेस्ट मटेरियल को शरीर  बाहर निकलना एवं जल और खनिज को संतुलित  करने का कार्य करती है इसके साथ ही ब्लड प्रेशर संतुलित करने  कार्य भी किडनी करती है तो अधिक ब्लड प्रेशर असंतुलित होता है तो किडनी पर इसका प्रभाव  पड़ता है  आईये देखिये Kidney Kharab Hone Ke Lakshan

 Kidney Kharab Hone Ke Lakshan 

लक्षण

  1. पेशाब – किडनी जो भी कचरा निकालती है पेशाब का जो समय है या जो मात्रा है उसमे बदलाव होना यानि रात को बार – बार पेशाब की मात्रा  है उसे 500 ML से भी कम हो जाना या फिर पेशाब की मात्रा बहुत अधिक हो जाना 
  2. पेशाब का रंग बदल जाना और पेशाब से बदबू आना 
  3. किडनी पर जब लोड ज्यादा आना ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ जाता है शुगर अधिक बढ़ जाती है तो तो उसी समय अधिक लोड के कारण पेशाब से प्रोटीन जाना चालू हो जाता है साथ ही झाग भी आने लगता है इस स्थिति को हम Foamy or Bubbly urine कहते है 
  4. इसके साथ ही किडनी हीमोग्लोबिन करना काम करते ही हीमोग्लोबिन कम होना चालू होता है 
  5. हीमोग्लोबिन कम होते ही आपको पुरे शरीर में सूजन आना चालू हो जाता है यह हीमोग्लोबिन की की वजह से होता  है 
  6. सूजन होने के कारण आपका वजन भी बढ़ने लगता है इन सब के कारण आपको थकान भी होती है 
  7. अच्छा महसूस न करना 
  8. पानी – इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन या भूख न लगना
  9. किडनी डैमेज होना या फिर किडनी फ़ैल होना 
  10. दिल का असामान्य धड़कना आदि |

परन्तु यह सब लक्षण अन्य बीमारी के भी हो सकते है डॉक्टर से जाँच करना जरुरी है |

प्रकार 

किडनी की जो समस्या होती है वह दो प्रकार की होती है 

  • अल्पकालीन किडनी की समस्या जिसको हम Acute Kidney injury जो कुछ दिनों या हफ्तों के लिए हो सकती है 
  • CHRINIC Kidney Disease इसमें लम्बे समय से चल रहा गुर्दे का रोग जिसके कारण गुर्दे काम काम करना बंद कर सकते है |
कारण

यदि आपको शुगर हे और वह बार – बार 200 से रह रही हे तो किडनी पर इसका प्रभाव पड़ सकता है 

यदि आपको ब्लड प्रेशर की समस्या हे जो की 140 – 90 से ऊपर रह रहा हे आप दवाई समय पर नहीं ले रहे तो इसकी वजह से भी किडनी ख़राब हो सकती  है 

किडनी पर्याप्त खून का प्रवाह नहीं होना किडनी को सीधा नुकसान पहुँचता है 

मूत्र का किडनी में जमा होता 

खून की कमी के साथ कोई दुर्घटना होना जिससे गहरी चोट लगना 

कुछ ऐसी दवाइया लेना जिसका सीधा असर किडनी पर होता है 

आपकी मासपेशियो टूट जाती है जिससे आपको खून के प्रवाह में बहुत अधिक किडनी विषाक्त प्रोटीन भेज दिया जाता है |

I HOPE YOU LIKE MY  ARTICLE ….

READ MORE …..

Leave a Comment

error: Content is protected !!